आँवला (बरेली)। नगर में शनिवार को श्रीरामचरित मानस की शोभायात्रा निकाली गयी। इसी के साथ यहां श्रीराम कथा अमृत वर्षा का शुभारम्भ हो गया। आयोजन श्री बांके बिहारी युवा सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है।
शोभायात्रा में संभ्रान्त महिलाएं सिर पर कलश धारण कर आगे-आगे चल रही थीं। इनके पीछे शीश पर श्रीरामचरित मानस धारण के यजमान थे। यह भव्य कलश शोभायात्रा भरतजी इण्टर कालेज से निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः कॉलेज परिसर में पूर्ण हुई। इसके बाद पहले दिन श्रीराम कथा का महात्म्य और माता सती के चरित्र का वर्णन किया गया।
पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया तथा यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अजय खण्डेलवाल, राजकुमार खण्डेलवाल, संजीव गुप्ता, विप्पी खण्डेलवाल, नवीन खण्डेलाल, पवन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राजू खण्डेलवाल, लोकेश खण्डेलवाल, अमित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।
सप्ताह भर होने वाली कथा का कार्यक्रम
शनिवार- श्रीरामकथा का महात्म्य, सती चरित्र वर्णन
रविवार- शिव विवाह, नारद मोह,
सोमवार- श्रीराम जन्मोत्सव
मंगलवार- श्री राम विवाह उत्सव
वुधवार- श्रीराम वनवास व केवट प्रसंग
गुरूवार- श्री हनुमान चरित्र, लंका कांड एवं भरत मिलाप
शुक्रवार- श्री रामराज्याभिषेक दीपोत्सव व कथा विश्राम
विशेष आर्कषण :- प्रतिदिन एक लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके विजेता को लडडू गोपाल की प्रतिमा दी जाएगी।