rape-crime

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी से भी शिकायत ना करने की धमकी देते हुए युवती पर मिटटी का तेल छिड़क दिया। चीख-पुकार पर जागी युवती की मां ने आरोपी को कमरे में लिया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो थाना पुलिस ने तहरीर छेड़छाड़ और मारपीट में रिपोर्ट दर्ज की। इस पर पीड़ित ने उच्चाधिकारियो से शिकायत करने की बात कही।

क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया शुक्रवार देर रात गांव का युवक दीवार फलांग कर लड़की के कमरे में घुस गया। उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। किसी से शिकायत ना कहने धमकाया। युवती के चीखने पर लड़के ने उसपर मिटटी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। इसी बीच जागी मां ने लड़की को बाहर निकालकर लड़के को कमरे में बन्द कर लिया।

तत्काल ही दिल्ली में नौकरी कर रहे अपने पति और बेटे को घटना से अवगत कराया।
इसी बीच हंगामा हुआ तो आरोपी के भाई ने डायल 100 पुलिस को फोन कर बताया मेरे भाई को जबरदस्ती गांव के एक व्यक्ति ने बन्द कर रखा है। सूचना पर पहुॅची 100 डायल के साथ भमोरा पुलिस आरोपी को थाने ले आयी। वहीं दिल्ली से आये पिता पुत्र के साथ लड़की की मॉ ने थाना पुलिस को बलात्कार की तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की। इस पर भमोरा पुलिस ने मां-बेटी को आरोपी को बन्द रखने के आरोप में मुकदमा लिखे जाने की धमकी देते हुए छेड़छाड़ की तहरीर लिखवा ली।

साथ ही तत्परता दिखाते हुए आरोपी विपिन मौर्य के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे आक्रोशित युवती की मां बिना मेडिकल कराये वहां से चली गयी। उसने थाना पुलिस को चेताया कि वह मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से करने जा रही है।

थाना प्रभारी भमोरा विजय प्रताप ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही की जायेगी।

By vandna

error: Content is protected !!