आंवला (बरेली)आंवला (बरेली)। मोहल्ला सिदार्थपुरम कालोनी विलायतगंज में सरस्वती विद्यामंदिर के पीछे आरएसएस (संघ) कार्यालय के प्लाट के रास्ते को लेकर वर्षों से चले आ रहे विवाद का निपटारा हो गया। संघ के जिला कार्यवाह राजेन्द्र की के प्रयास से व उपजिलाधिकारी ममता मालवीय की मौजूदगी में संघ के कार्यालय के रास्ते के विवाद का निपटारा किया गया। यहां स्थित 460 गज के प्लाट में आरएसएस कार्यालय का निर्माण होना है।

ये रहे मौजूद

बता दें कि दस्तावेजों में 15 फिट चौडा रास्ता है, जबकि रास्ते को लेकर वर्षां से विवाद बना हुआ था। काफी प्रयास के बाद भी पिछली सरकारों में यह विवाद नहीं सुलझा पूर्व जिला कार्यवाह सुनील गुप्ता व क्षे़त्रीय सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने भी प्रयास किया था। मंगलवार को मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षकारों से बातचीत करके व आपसी सहमति से विवाद को सुलझा दिया। इस दौरान पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य, वीरसिंह पाल, राजू गुप्ता, विधा मंदिर प्रधानाचार्य सुभाष जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

error: Content is protected !!