Audi car crushes sub inspector and constable near fatehganj western police station

बरेली। दिल्ली से आ रही कैनविज ग्रुप की तेज रफ्तार ऑडी कार ने फतेहगंज पश्चिमी थाने के पास नेशनल हाइवे-24 पर दरोगा सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। गाड़ी पुलिस वालों को रौंदती हुई निकल गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। एसएसपी, एसपी देहात और सीओ के साथ पुलिस टीम ने घटना का जायजा लिया है।

कैनविज ग्रुप के मालिक कन्हैया गुलाटी का बेटा गोपाल गुलाटी शनिवार रात को अपने ड्राइवर जोगी नवादा दुर्गानगर के रहने वाले आनंद शर्मा के साथ दिल्ली से लौट रहा था। फतेहगंज पश्चिमी थाने के दरोगा अमरोहा में नौगवां सादात थाने के मुनव्वरपुर गांव के रहने वाले राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल एटा में अलीगंज थाने के कालीजर गांव के रहने वाले रजनीश कुमार बाइक से वारंटी तलाशी अभियान के लिये निकले थे।

थाने से हाइवे पर लगे कट से वह जैसे ही मुड़े, दिल्ली से आ रही ऑडी यूपी 25 सीएफ 6867 ने टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।

सीओ मीरगंज आलोक अग्रहरि ने बताया कि कन्हैया गुलाटी का बेटा गोपाल गाड़ी में बैठा था। उसे ड्राइवर ने भगा दिया। ड्राइवर आनंद शर्मा को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हिरासत में लिया है। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By vandna

error: Content is protected !!