भमोरा (बरेली)। भमोरा क्षेत्र के लोग कम विद्युतापूर्ति से परेशान हैं। इन दिनों नौ तपे चल रहे हैं। 46 डिग्री से ऊपर चढ़ता पारा ऐसा प्रतीत होता है कि आसमान से आग बरस रही हो। यह भीषण गर्मी हर किसी को झुलसाये दे रही है क्या जानवर हो या मनुष्य, खेत हो या तालाब। ऐसे में भीषण बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं। क्षेत्र में बिजली की मांग की अपेक्षा आपूर्ति के लिए संसाधन कम होना इसकी बड़ी वजह बतायी जा रही है।
भमोरा स्थित विघुत उपकेन्द्र पर आंवला से सप्लाई दी जाती है। यहां दो ट्रांस्फार्मर हैं जिनमें एक 8 एमवी का दूसरा 5 एमवी का है। इसके विपरीत आवश्यकता 10 10 एमवी के दो ट्रांस्फार्मरों की है। बता दें कि भमोरा उपकेन्द्र पर चार फीडर है 1. आंवला राजूपुर, 2. बल्लिया, 3. सिरोही, और 4. देवचरा।
ओवर लोडिंग के चलते चारों फीडरों को काट-काट कर बिजली सप्लाई की जाती है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जब देवचरा फीडर को सप्लाई देते हैं तो सिरोही को बन्द कर दिया जाता है। जब सिरोही को देते हैं तो देवचरा बन्द कर दिया जाता है। वहीं आंवला राजूपुर बल्लिया फीडर को 2फेस सप्लाई दी जा रही है जिससे किसानों के ट्यूब वैल बन्द हैं। नाम ना छापने की शर्त पर एक संविदा कर्मी ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर विद्युत चोरी के कारण ओवर लोडिंग रहती है जिसके चलते सप्लाई वाधित होती है।