जोवियल फाउण्डेशन यूनिवर्सल ट्रस्टबरेली। जोवियल फाउण्डेशन यूनिवर्सल ट्रस्ट और ऑल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल, ऐजूकेशनल, वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में द वॉयस ऑफ बरेली-2018 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य संगीत व गायन के क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। साथ ही उन्हें जनहित में पर्यावरण बचाओ-देश बचाओे के प्रति जागरूक करना है।

यह जानकारी यहां डी0डी0 पुरम स्थित श्री गोविन्द जी रेस्टोरेण्ट सभागार में पत्रकारों से कार्यक्रम संयोजक रजनीश सक्सेना, डॉ0 दिनेश विश्वास ने साझा की। उन्होंने बताया कि प्रयास है संगीत के क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया जाय। कहा कि साथ ही शहरवासियों को क्लीन बरेली-ग्रीन बरेली के प्रति जागरूक करना भी लक्ष्य है।

बताया कि कार्यक्रम का फर्स्ट ऑडिशन राउंड 7 जनवरी 2018 को प्रातः 10 बजे से श्री गोविन्द जी रेस्टोरेंट सभागार में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकतें हैं।

यहां उपलब्ध हैं आवेदन फार्म

आवेदन के लिए फॅार्म श्री गोविन्द जी रेस्टोरेंट डी0डी0 पुरम, जोवियल फाउण्डेशन यूनिवर्सल ट्रस्ट- आई0वी0आर0आई0 रोड बरेली, ऑल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल ऐजूकेशनल-वैलफेयर सोसाइटी, जीवन ज्योति कैंपस सिविल लाइंस बरेली, और बरेली कॉलेज रोड स्थित संगम इलैक्ट्रॉनिक्स पर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर संजय शर्मा, पप्पू खान के साथ मुशाहिद रफी, मुस्तफा आदिल भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!