आंवला। रामनगर रोड पर ऑटोमोबाइल की दुकान से चोरो ने लाखों का माल चुरा लिया। दुकान स्वामी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पक्का कटरा निवासी चिन्तन खण्डूजा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रामनगर रोड पर उनके भाई नितिन की ऑटोमोबाइल्स की दुकान है। जहां पर अज्ञात चोरों ने जीने की ममटी की दीवार तोड़कर लाखों के बैटरे व इर्न्वटर आदि चुरा लिये। उनके भाई नितिन ने बताया मंगलवार की सुबह जब उनका कर्मचारी दुकान खोलेने आया तो उसने दुकान का सारा सामान इधर-उधर पड़ा देखा तो तत्काल उनको सूचना दी।
तोड़ गये सीसीटीवी कैमरा
वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके दुकान से बैटरों, इर्न्वटर के साथ-साथ लाखों रूपयों का सामान भी चोर चोरी कर ले गये और दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़कर खराब कर गये। चोरी की सूचना पर पश्चिमी उप्र व्यापार मंडल के लोग पहुंए गए तथा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया।
एसएसआई संजय सिंह का कहना है कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। व्यापार मंडल के लव शर्मा ने कहा है कि यदि शीघ्र ही चोरी नहीं खुली तो हम धरना प्रदर्शन को वाध्य होंगे।