extortionआंवला। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ई-रिक्शा चालकों ने शिकायती पत्र देते हुए सीओ अशोक कुमार सिंह से गुजारिश की है कि उनसे रंगदारी मांगी जा रही है। वह इसकी शिकायत वह 30 दिसम्बर 17 को थाना आंवला में कर चुके हैं परन्तु उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

नगर के ई-रिक्शा चालक पूरन, श्यामबाबू, मुश्ताक, भूरा, रामकिशन, कन्हई , छोटू, लटूरी, भगवानदास ने शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाते हुए बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रेलवे स्टेशन रोड पर उनसे ग्राम नगरिया सतन के शिवम, राहुल, अनूप सिंह ई-रिक्शा चालको से रंगदारी मांगते हैं। न देने पर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं। साथ ही ये लोग जान से मारने की धमकी देते हैं। रिक्शा चालाकों का कहना है कि उन्होंने डर के कारण रेलवे स्टेशन जाना छोड़ दिया है।

सीओ ने दिये कार्रवाई के आदेश

सीओ अशोक कुमार सिंह ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसएसआई संजय सिंह को मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये हैं। साथ ही कहा है कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रिक्शा चालक बेखौफ होकर अपने रिक्शे रेलवे स्टेशन पर ले जाएं।

 

 

error: Content is protected !!