आंवला (बरेली)। हांड कंपाने वाली इस सर्दी में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तीन दिनों से निंरतर गिर रहे पारे से लोगों का जीवन कठिन हो गया है। बाजारों में चहल-पहल कम हो गयी है लोग घरों में दुबके बैठे हैं। ठंड के चलते कार्यालयों में अति आवश्यक कार्य ही निपटाए जा रहे है। सुबह देर से खुलकर शाम को जल्दी मार्केट बंद हो रहा है।
सबसे ज्यादा दिक्कत बुर्जुगों व बच्चों को हो रही है। वहींं दुकानों पर लोग बिजली व गैस हीटर रखकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। चौराहों व मुहल्लों मे लोग अलाव लगाकर ठंड से मुकाबला कर रहे है। पालिका द्वारा लगाए गए अलाव इस कड़कड़ाती सर्दी में नाकाफी साबित हो रहे हैं।
नगरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 विकास यादव का कहना है कि ऐसे में अति आवश्यक कार्य हो तभी घरों से बाहर निकलें। निकलते समय पूरा शरीर गर्म कपड़ों से ढका हुआ होना चाहिए। यदि हीटर अथवा अलाव में बैठे हुए हैं तो स्थान से एकसाथ ठंडे स्थान पर न जाए सामान्य तापमान होने पर ही ऐसा करें।