नई दिल्‍ली:ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म ‘बाहुबली 2′ ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया।निर्देशक एस. रामामौली की इस कल्‍पना को लोगों ने बॉक्‍स ऑफिस का ही बाहुबली बना दिया।’बाहुबली 2’ की रिलीज के बाद से ही लोगों ने इस फिल्‍म को इतना पसंद किया कि हर कोई  इस फिल्‍म के सीक्‍वेल का इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर इस फिल्‍म का सीक्‍वेल आया तो दर्शकों को फिर से प्रभास ‘बाहुबली’ के रूप में न दिखाई दें।जी हां इस फिल्‍म के बाहुबली यानी एक्‍टर प्रभास  राजू उप्पलपति अब इस फिल्‍म में फिर से बाहुबली नहीं बनना चाहते।

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘बाहुबली’ के सवाल कि आखिर ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’ का जवाब लोगों को इस फिल्‍म के साल 2017 में रिलीज हुए सीक्‍वेल में जानने को मिला।बता दें कि निर्देशक राजामौली की इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।इस फिल्‍म ने पहले ही दिन भारत में 100 करोड़ की कमाई का जादुई रिकॉर्ड बनाया था।इस फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने सबसे ज्‍यादा कमाई की थी।

न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार मीडिया से बात करते हुए प्रभास ने कहा है, ‘फिल्म बहुत अच्छी थी लेकिन मैं इस तरह की फिल्म दोबारा नहीं करूंगा। ये मेरे करियर के लिए ठीक नहीं है. ये फिल्म मेरे करियर के लिए बड़ा रिस्क थी क्योंकि मैंने 5 साल इसे दिए।’ बात दें कि इस फिल्‍म के लिए प्रभास ने 5 साल तक कोई फिल्‍म नहीं की और उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए अपनी डाइट पर काफी खर्च भी किया।

प्रभास ने इस इंटरव्‍यू में कहा, ‘एक्‍टर्स के पास सीमित समय होता है। मैं मानता हूं कि अब मैं एक फिल्म को पांच साल नहीं दे सकता हूं।अगर मैं किसी काम को इतना समय देता भी हूं तो साथ-साथ मैं दूसरे प्रोजेक्ट भी करता रहूंगा क्योंकि उम्र भी एक चीज है। यह मेरे करियर के लिए सही नहीं होगा।’

 

(साभार भाषा )

 

error: Content is protected !!