बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में बदमाशों ने मैन्था व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मारकर 12 लाख रुपये लूट लिये। घायल व्यापारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सरेशाम हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गयी है।

भोजीपुरा क्षेत्र के गांव भुजिया सुमाली के प्रधान जय कुमार गंगवार थाना प्रेमनगर के इंद्रानगर इलाके में मेंथा का कारोबार करते हैं। उनके पार्टनर भुजिया जुनूबी गांव के प्रधान रामकृपाल मौर्य ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे जय कुमार रामपुर गार्डन में एक कारोबारी से 12 लाख रुपए लेकर अपनी मोटर साइकिल से लौट रहे थे।

रुपयों का बैग छीनने के प्रयास में गोली मारी

यहां नरकुलागंज में मूर्ति नर्सिंग होम के पास ट्रांसपोर्ट वाली रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच बदमाशों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया। खुद को सफल न होते देख बदमाशों ने जयकुमार के पेट में गोली मार दी और बैग लेकर भाग गये। भागते समय बदमाशों का तमंचा वारदात की जगह पर ही गिर गया। गोली लगने से जयकुमार बेहोश हो गए। वहां करीब आधा घण्टे तक यूंही पड़े रहे। इस बीच किसी ने घायल व्यक्ति के वहां पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल वहां पहुंच कर घायल जय कुमार को गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में जयकुमार ने अपने ही गांव के पूर्व प्रधान रहे टनटन गंगवार के भतीजे आशीष सिंह पर लूट और गोली मारने का शक जताया है।

error: Content is protected !!