बरेली। पिता को सजा दिलवाने के लिए एक बालक पुलिस थाने पहुंच गया। बच्चे की उम्र केवल 12 साल की है। यह सनसनखेज मामला इटावा जिले का है। उसके पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उसे नुमाइश यानि मेला दिखाने नहीं ले गये थे। मामला जब पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने उसे मेला घुमाकर उसकी इच्छा पूर्ण की।
पुलिस कर्मियों ने इस बच्चे से बातचीत का वीडियो बना लिया। यह वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। वीडियो में बच्चा स्पष्ट रूप से अपने पिता को सजा देने के लिए पुलिस से कह रहा है। यह वीडियो दरकते रिश्तों का दर्पण है।