वाशिंगटन : महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक जॉन यंग का शुक्रवार देर रात निमोनिया के कारण निधन हो गया.वह 87 साल के थे। जॉन यंग ने छह बार अंतरिक्ष और दो बार चंद्रमा की यात्रा करके रिकॉर्ड कायम किया था। वे अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन रहने वाले वैज्ञानिक भी थे। यह जानकारी नासा ने दी है।
Astronaut John Young, who passed away at age 87, led a storied career that spanned three generations of spaceflight. He flew to space six times in the Gemini, Apollo & Space Shuttle programs. See images from his career: https://t.co/WOAGKrbo9h pic.twitter.com/WiqjvofHc8
— NASA (@NASA) January 7, 2018
चंद्रमा की चट्टानी सतह पर चहल-कदमी करने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉन यंग नासा स्पेस सेंटर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित ह्यूस्टन के एक उपनगर में रहते थे।यंग एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जैमिनी, अपोलो से अंतरिक्ष में गये और अंतरिक्ष शटल कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और छह बार अंतरिक्ष में गये।
नासा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। नासा ने बताया कि एक बार उन्होंने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय व्यतीत करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।जॉन यंग ने 1962 में नासा के साथ अपना करियर शुरू किया था।चार साल तक उन्होंने लड़ाकू विमान उड़ाए ।
अंतरिक्ष एजेंसी के प्रशासक रॉर्बट लिघटफुट ने एक बयान में बताया कि नासा और दुनिया ने एक अग्रणी व्यक्ति को खो दिया है। बयान में कहा गया है, ‘‘अगले मानवीय पड़ाव की ओर देखने के कारण हम उनकी उपलब्धियों पर आगे बढ़ेंगे।’’
केवल पांच साल की उम्र में पढ़ा इनसाइक्लोपीडिया
जॉन यंग कैलिफोर्निया में पैदा हुआ थे। उनके पिता एक सिविल इंजीनियर थे।पांच साल की उम्र में ही यंग ने इनसाइक्लोपीडिया (विश्वकोश) पढ़ा तो उनके पिता को चिंता हुई कि उसे किस तरह पढ़ाया जाए। 1952 में उन्होंने जॉर्जिया टैक्नोलॉजी से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और वह भी उच्चतम अंक हासिल करके।स्नातक करने के बाद वह नौसेना में शामिल हुए और एक साल तक उन्हें विमान लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया।
राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने किया फोन
जॉन यंग ने चार साल तक लड़ाकू विमान उड़ाए। इसके बाद उन्होंने पायलेट ट्रेनिंग पूरी करके तीन साल तक नेवी के एयर टेस्ट सेंटर में काम किया। इस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने चंद्र मिशन पर जाने के लिए उन्हें फोन किया। मार्च 1965 में जॉन ने एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपनी उड़ान भरी।
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा ) अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था है. नासा का गठन 19 जुलाई, 1948 में नेशनल एडवाइज़री कमिटी फॉर एरोनॉटिक्स (एनसीए) के स्थान पर किया गया था। इस संस्था ने एक अक्टूबर, 1948 से कार्य करना शुरू किया।अमेरिकी अंतरिक्ष खोज के सारे कार्यक्रम नासा द्वारा संचालित किए जाते हैं।