आंवला (बरेली)। बीते 20 नबम्बर माह में अलीगंज रोड पर गांव डरूआपुर के पास एक महिला से हुई लूट का खुलासा थाना पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे लूटे गये कुण्डल आदि बरामद किये है। इसके अलावा बदमाशों से पास से कुछ तमंचे और कारतूस भी पकड़े गये हैं।
बता दें कि बीते साल के नवम्बर माह में मीना सिहं पत्नी स्व0 नारायन सिहं निवासी कस्बा पटी गली से बदमाशों ने लूट कर ली थी। बदमाशों से उससे महिला के एक जोड़ी सोने के कुण्डल और एक मोबाइल लूट लिया था। मीना ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके बाद से ही पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी।
लूट का सामान भी बरामद
आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्त नंदन पुत्र ओमकार और महेन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासीगण तुमड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के पास से लूटे गये एक जोडी कुंण्डल व एक मोबाइल भी बरामद किया है। अभियुक्त से एक तंमचा मय कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाल संजय कुमार सिहं, हरिशंकर, कुलदीप कुमार, जगदंम्बा प्रसाद, मनोज कुमार शामिल थे। दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कल रविवार की रात्रि करीब 8ः40 पर वह अपनी टीम हरीशंकर व कुलदीप सिंह उपनिरीक्षक व कांस्टेबिल जगदम्बा प्रसाद व मनोज कुमार के साथ गश्त पर मुखबिर की सूचना पर उन्होंने नंदन पुत्र ओमकार, महेन्द्र पुत्र रामचन्द्र को अवैध 315 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। दोनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।