संतोष गंगवार - सीएम योगीबरेली। केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 120 करोड़ रुपये की मांग की है। श्रीगंगवार ने यह राशि बरेली के विकास को गति प्रदान करने को एक सड़क बनाने के लिए मांगी है। यह सड़क बनेगी इज्जतनगर से श्यामगंज तक निष्प्रयोज्य पड़ी रेलवे की भूमि पर।

सीएम योगी को लिखे पत्र में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि इज्जतनगर से श्यामगंज तक रेलवे की 19.33 एकत्र खाली भूमि पर रेलवे लाइन पड़ी है। इसको कोई उपयोग नहीं होता है। यदि रेलवे लाइन के स्थान पर 20 मीटर चौड़ी सड़क बना दी जाये तो ये बरेली शहर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इस मार्ग को श्यामगंज पुल से जोड़ा जाएगा।

इस समूची भूमि के पार्ट बी को रेलवे विकास प्राधिकरण 156.5 करोड़ रुपये में 90 साल के पट्टे पर आबंटित करने को टेण्डर मांगे हैं, जो 28 फरवरी को खोले जाएंगे। इसमें रेलवे लाइन की जगह सड़क बनाने का प्रावधान नहीं किया गया है। इससे योजना को आघात पहुंचेगा। इसलिए इस रेल लाइन के स्थान पर 2.5 किमी लम्बा और 20 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए लगभग 50000 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी। इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपये अनुमानित है।

ऐसे में प्रदेश सरकार रेलवे विकास प्राधिकरण को इस 120 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान अतिशीघ्र करा दे शहर के विकास को गति प्रदान की जा सकेगी।

क्यों जरूरी है सड़क

देश के तैयार होने वाले 100 संभावित स्मार्ट सिटी में से एक है अपना बरेली। ऐसे में इस सड़क से शहर के दो सिरों श्यामगंज और इज्जतनगर के बीच सीधी कनेक्टीविटी बनेगी। यहां बता दें कि शाहदाना मालगोदाम की करीब 16.21 एकड़ जमीन के सामने श्यामतगंज ओवरब्रिज बन गया है। ऐसे में इस क्षेत्र में लोगों का आवागमन बढ़ेगा। ऐसे में यदि इस क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ायी जाये तो रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे और विकास को भी गति मिलेगी।

error: Content is protected !!