बरेली। श्रमिकों को लाभ देने के लिए शनिवार को आइवीआरआइ मैदान में एक श्रमिक शिविर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत इस शिविर में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार श्रमिकों को सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे। यह सहायता उन्हें सरकारी की विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाएगी।
यह जानकारी केन्द्रीय मंत्री श्री गंगवार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। बताया कि मंडल में 70 मजदूरों को आवासीय योजना के लाभार्थी के रूप में डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि दी जानी है। यह धनराशि उन्हें चार किश्तों में दी जाएगी हैं। कल शिविर में उन्हें पहली किश्त के रूप में 37500 रुपये के चेक करीब 70 मजदूरों को बांटें जाएंगे।
श्रमिकों को दिया जाएगा एलआइसी का बीमा
इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति के लिए 10 एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 4860 लाभार्थी चयनित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से श्रमिकों को एलआइसी का बीमा दिया जाएगा, जिसकी 342 रुपये की किश्त दोनों सरकारें देंगी। इस बीमा के तहत श्रमिक की स्वाभाविक मौत होने पर दो लाख रुपये और हादसे में मौत होने पर चार लाख रुपये परिवार को बतौर सहायता राशि के दिए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त श्रमिकों के पूरे परिवार के स्वास्थ्य के लिए दो लाख रुपये तक की राशि उनकी बीमारी का इलाज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में करने को दिए जाएंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेद्र कश्यप, शहर विधायक डा. अरुण कुमार समेत अन्य नेतागण शामिल होंगे।