cow dungबरेली। यह खबर डेरी वालों या पशुपालकों के लिए चिन्ता लेकर आयी है। अभी तक शहर हो गांव जिसे देखो सड़क किनारे गोबर डाला, और उपले थापना शुरू। लेकिन अब ऐसा किया तो खैर नहीं। स्वच्छता अभियान के तहत अब प्रदेश भर में सड़क किनारे गोबर फेंकने पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान शुरू हो गया है।

इस प्रावधान के अनुसार अब सड़क किनारे गोबर फेंका तो नगर निगम वसूलेगा 2 से 15 हजार तक का जुर्माना। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार के अनुसार अभियान के अन्तर्गत शहर के चारों जोन में टीम तैनात कर निगरानी रखी जा रही है।

बताया कि अब खुले में गंदगी करने वाले, गोबर फेंकने वाले या पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए टीम को निर्देश दिये गये हैं। मौके पर ही स्पॉट फाइन लगाया जा रहा है। इससे शहर को स्वच्छ बनाने में निःसंदेह मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!