मुंबई। कुछ व्यापारियों द्वारा 10 रुपये के कुछ सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने स्थिति स्पष्ट की है। रिजर्व बैंक ने यहां बुधवार को कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजायन वैध और मान्य हैं।
रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है कि ’’रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि असली-नकली के संदेह के कारण कई जगहों पर लोग व व्यापारी 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर दे रहे हैं।
वैध तथा लेन-देन के लिए स्वीकार्य हैं सभी सिक्के
रिजर्व बैंक ने कहा कि वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं। इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है।
केंद्रीय बैंक ने कहा, ’’अभी तक 10 रुपये के सिक्के के 14 अलग डिजायन पेश किये गये हैं। ये सभी सिक्के वैध हैं तथा लेन-देन के लिए स्वीकारे जाने योग्य हैं। रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेन-देन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के लिए कहा है।
एजेन्सी