fields and farmer
concept pic

आंवला (बरेली)। जनता की सुविधा के लिए बनाये नाले से ही अनेक किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। शहर से बाहर जाने वाले इस नाले का गंदा पानी से किसानों के खेतों में भर जाता है। इन दिनों भी आंवला-बदायूँ मार्ग पर इस नाले से निकलने वाला पानी किसानो के खेतों में भर गया, जिससे उनकी फसल को खासा नुकसान पहुंचा। परेशान किसानों ने तहसील दिवस और उच्चाधिकारियों से शिकायत की परन्तु कोई कार्यवाही न हो सकी।

फूटा दरवाजा के रहने वाले किसान जमील खां का कहना है कि पिछले कई महीनों से यह समस्या हमारे सामने है। समूचे शहर का गंदा पानी खेतों में भर जाता है। पिछली धान की फसल भी ऐसे ही पानी भरे खेत में काटी अब रवि की फसल तैयार है। खेतों में पानी की आवश्यकता नहीं है, ऐसे में गंदे नाले का पानी भर जाने होने से फसल का नुकसान हो रहा है।

शीघ्र ही सुलझ जाएगी समस्या : पालिकाध्यक्ष

इस बारे में बात करने पर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि नाले के पानी का खेतों में भर जाने के मामले की उन्हें जानकारी है। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। नाले के पानी को काफी दूर तक किसी पोखर अथवा तालाब तक ले जाएंगे। नालों की सफाई का कार्य जारी है, शीघ्र ही समस्या सुलझ जाएगी।

error: Content is protected !!