राधा शक्ति महायज्ञ का शुभारम्भ,आँवला। शहर में 7 दिवसीय श्रीराधा शक्ति महायज्ञ का शुभारम्भ आज शुक्रवार को हो गया। यह महायज्ञ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वामी श्रीरामशर्मा के सानिध्य में सम्पन्न होगा। पूर्णाहुति 26 जनवरी को होगी एवं इसके बाद भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा।

बिसौली रोड पर 7 दिवसीय श्रीराधा महायज्ञ का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। प्रातः काल पीतवस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए महिलाएंया़त्रा में शामिल हुई। यह कलश या़त्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस बीच जगह जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया।

पालिका चेयरमैन रहेंगे मुख्य यजमान

26 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में प्रातः 8 से 11 यज्ञ होगा। सायं 6 से 10 बजे तक वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा सुन्दर रासलीला का मंचन किया जाएगा। 26 जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा। मुख्य यजमान पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना रहेंगे।

आज के आयोजन में विशेष सहयोग श्री राधा शक्ति महायज्ञ सेवा समिति के हरीकिशन अग्रवाल, आलोक कुमार अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, कौशलभव गुप्ता, आशू महाराज, आदि का रहा।

error: Content is protected !!