आंवला (बरेली)। नगर के वजीरगंज रोड पर अल सुबह बदमाशों ने सब्जी कारोबारियों से बदमाशों उसी रोड पर एक अन्य लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। ताबड़तोड़ लूट की दो वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। एसपी ग्रामीण ने आंवला आकर वारदात की जानकारी ली और लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
थाना वजीरगंज जिला बदायूं के मोहल्ला फैन्सी कालोनी के अय्यूब फारुखी ने बताया कि वह कारोबार के सिलसिले में अपने पार्टनरों बबलू, वाहिद, हनीफ के साथ पिकअप गाड़ी सं0 यूपी 24 एच 8885 से आंवला होते हुए बरेली मंडी को जा रहे थे। गाड़ी ड्राइवर छुटटन चला रहा था। सुबह करीब 04ः30 बजे जब आंवला-वजीरगंज रोड पर कंथरी मोड़ के आसपास आसाराम की मढ़ी के करीब सड़क पर टायर पड़ा हुआ था। इसे देखकर ड्राइवर ने गाड़ी धीमी की।
हथियारों के बल पर लूट लिये 1.02 लाख रुपये
इसी बीच आसपास के खेतों मेंं से हथियारबंद चार लोग निकल आये और उनके वाहन को घेर लिया। हथियारों के बल पर सभी को उतार कर मारपीट की तथा हम सभी के पास से एक लाख 2 हजार नौ सौ पचास रुपये लूट लिये। पीडितों ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी। लुटरों ने चालक छुटटन के पास से भी 15 सौ रूपये लूट लिये।
इसके अलावा थाने में पीड़ित प्रेमपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कंथरी ने बताया कि वह आगरा कैंट ट्रेन से अल सुबह रेलवे स्टेशन पर उतरा था। वहां से साईकिल द्वारा अपने गांव कंथरी जा रहा था कि आंवला वजीरगंज रोड पर कंथरी गांव के पास ही अज्ञात लोगों ने रोककर मारपीट की तथा 11 हजार पांच सौ रूपए लूट लिये।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ख्याति गर्ग ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने थाना पुलिस को जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए गये हैं। संदिग्धों की तलाश की जा रही है।