army day celebration at garud division bareillyarmy day celebration at garud division bareillyबरेली। गरुड़ डिवीजन में शनिवार को आर्मी डे यानि सेना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं तो सेना के घुड़वारों ने करतब दिखाये। जवानों और कलाकारों को 6 माउण्टेन डिवीजन के जनरल आफिसर आफ कमाण्ड मेजर जनरल कवीन्द्र सिंह ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे यूबी एरिया के जीओसी लेफ्टिनेण्ट जनरल हरीश ठुकराल। इसके अतिरिक्त 6 माउण्टेन डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कवीन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर बिशप कोनराड, आर्मी स्कूल समेत अनेक स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश समेत भारत वर्ष के कई राज्यों की सांस्कृतिक आकर्षक झलकियां पेश की गयी। इस अवसर पर देशभक्ति गीत, नृत्य, गायन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

हथियारों का प्रदर्शन, बच्चों ने की मस्ती

इसके अतिरिक्त इस अवसर पर वहां सेना के उपकरणों एवं छोटे हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया था। आर्ट गैलरी में युद्ध के दौरान हुईं घटनाओं और वीर जवानों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शित किये गये सैन्य उपकरणों में फायर उपकरण, हेलीकाप्टर के माडल लगाये गये थे। 9 एमएमं कारबाइन, इंसास, मोर्टार, 9 एमएम एलएमजी, फायर फ्लेम लगाये गये थे। 9 एमएम ब्राउनी पिस्टल, फील्ड गन में एलएफजी (लाइट फील्ड गन), आकर्षण का केंद्र रहे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ छोटे बच्चों के हाथों तिरंगे गुब्बारे और सफेद कबूतर हवा में छोड़कर किया गया। मुख्य अतिथि को पायलट करते हुए बरेली कालेज की एनसीसी की दो अण्डर ऑफिसर आयोजन स्थल पर लेकर आयीं।
इस अवसर पर बच्चों के एक गेम जोन बनाया गया था। यहां बच्चों के लिए मिक्की माउस जम्पिंग के साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए फूड स्टॉल भी लगाये गये थे। यहां जवानों और सिविलियन्स के बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम में गरुड़ डिवीजन के सीओ कर्नल मनोज सिलोत, मेजर राजदीप सिंह, सेना अनेक सीनियर आफिसर्स तथा जवान और उनके परिवारों के साथ लगभग 2000 स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

army day celebration at garud division bareillyarmy day celebration at garud division bareilly

army day celebration at garud division bareillyarmy day celebration at garud division bareilly

error: Content is protected !!