बरेली। नवनिर्मित श्यामगंज ओवरब्रिज का उद्घाटन होने के अगले ही दिन दो दुर्घटनाएं भी हो गयी। एक में एक कार और बाइक की टक्कर हुई तो दूसरी में दो कारें आमने-सामने से जा भिड़ीं। असल में पुल पर अवरोधक लगाने में हो रही देरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलबत्ता उद्घाटन के 24 घण्टे के भीतर 19 हजार से ज्यादा वाहन इस पुल से गुजरे। फिलहाल इस पुल पर ट्रक, बस और भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गयी है।
अवरोधकों का न होना बन रहा समस्या
पुल पर अबरोधक लगने में देरी के कारण वाहन चालको को यू टर्न लेने में खासी दिक्कत हो रही है। आज दोपहर जब एक कार और मोटर साइकिल पुल से नीचे यूटर्न ले रहे थे तभी बाइक चालक कार की चपेट में आ गया। उसकी मोटर साइकिल गिर गई, जिससे वाहन चालक को हल्की चोट आई।
इसी तरह कुछ ही देर बाद दो कारें एक-दूसरे से आमने-सामने से टकरा गयी। हालांकि दोनों कार चालकों को गंभीर चोट नहीं आयीं। लेकिन अगर स्पीड अधिक होती हो कुछ भी हो सकता था। यह एक्सीडेण्ट सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा। फेसबुक और व्हाट्सअप पर एक्सीडेण्ट को पुल के पहले एक्सीडेण्ट के रूप में शोहरत मिली। लोगों का कहना है कि पुल से सर्विस रोड की तरफ आने के लिए पहले ही अजीब सा लग रहा था। अब यह सर्किल ढलान के सामने आने से दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ गयी है।
बस-ट्रकों की है नो एंट्री
पुल का उद्घाटन होने के बाद यहां से बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होने लगा। पुल पर व्यू कटर नहीं लगे हैं, और न ही रोटरी बनी। साथ ही डिवाईडर भी पीछे हो पाए हैं। ऐसे में इस पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारी वाहन, रोडवेज बस, और ट्रकों की तेज रफ्तार में चलने से दुर्घटनाओं की प्रबल आशंका है। ऐसे में इसके लिए फिलहाल नो एंट्री कर दी गयी है।