आंवला। कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गये अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन का शहीद का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी मांग के साथ हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर कासगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने यात्रा पर पत्थरबाजी व गोलीबारी की जिसमें अभिषेक गुप्ता उर्फ चन्दन की मौत हो गयी। मंच कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि मृतक को शहीद का दर्जा दिया जाए एंव उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में आशीष पाठक, जयदीप पाराशरी, अर्पित गोस्वामी, उदित पाहूजा, राजीव सिहं, एकान्त खण्डूजा, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ
आंवला। डॉ0 राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ0 निर्दोष चतुर्वेदी रहे। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ0 मो0 असलम खान ने कहा कि मानसिक रूप के साथ-साथ षारीरिक रूप से भी फिट रहना चाहिए। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल कुमार मलिक ने कार्यक्रम का संचालन किया।