आंवला। कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा मेंं मारे गये चंदन गुप्ता को विभिन्न हिन्दूवादी संगठनो ने मंगलवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इन संगठनों ने कैण्डिल मार्च निकालकर उसे शहीद का दर्जा देने की मांग की।
रामराज्य जन कल्याण सेवा मंच, हिन्दू जागरण मंच, विश्वहिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गंज त्रिपोलिया से कैंडिल मार्च निकाला। यह मार्च विभिन्न मार्गो से होकर संकटमोचक हनुमान मंदिर सरगम रिसार्ट पहुंचा। वहां पर एक शोकसभा का आयोजन कर चंदन को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग
यहां पर पं0 कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि चंदन के हत्यारों पर सरकार सख्त कार्यवाही करें तथा उसको शहीद का दर्जा दे। कहा कि चंदन गुप्ता देश के मान सम्मान व स्वाभिमान का परिचायक तिरंगा झंडा यात्रा के दौरान शहीद हुआ था।
यहां पर भाजपा के योगेश माहेश्वरी, अवनेश शंखधार, रामवीर प्रजापति, जयदीप पाराशरी, विकास, सूरजपाल, अमित शंखधार, आशीष हिन्दू, गौरव, सुरेन्द्र यादव, राहुल अग्रवाल, संजीव मौर्य, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।