बिना टिकट यात्रीबरेली। पूर्वोत्तर रेलवे ने आज डेढ़ सौ से ज्यादा यात्रियों को चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। इनसे 41 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया जबकि 5 यात्रियों को जुर्माना न भरने के कारण जेल भेज दिया गया।

वसूला गया  41,150 जुर्माना

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल द्वारा डीआरएम निखिल पाण्डेय के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक प्रशान्त कुमार की देखरेख में कन्नौज-रावतपुर रेल खण्ड में बस रेड मजिस्ट्रेट टिकट जाँच की गई। इसमें कुल 153 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकडा़ गया, जिसमें 148 यात्रियों को मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना किया गया शेष 05 को जुर्माना अदा न करने पर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों से कुल रु. 41,150/- रेल राजस्व एवं जुर्माने के रूप में वसूली की गई।

रेलवे अफसरों के अनुसार इस तरह की जा रही टिकट जाँच से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में खलबली है। विशेषकर छात्र, जिनकी बिना टिकट यात्रा करने की आदत बन गई थी। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नीतू ने बताया कि यह अभियान समय-समय पर विभिन्न खण्डों में लगातार जारी रहेगा। इसी क्रम में इज्जतनगर मंडल के अन्य रेल खण्डों में किलाबन्दी टिकट तथा मजिस्ट्रेट टिकट जाँच का आयोजन किया जायेगा। साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगेगा।

error: Content is protected !!