आंवला। तीसरी आंख की निगरानी में होने के कारण बोर्ड परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से हो रही है। आंवला के तीन इण्टर कालेजों को केन्द्र बनाया गया है। नकल रोकने को किये गये कड़े इंतजामों के चलते प्रत्येक केन्द्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। काफी बच्चों ने पहले ही दिन से परीक्षा छोड़ दी है।
तीसरी आंख का खौफ
गुरुवार को एसडीएम ममता मालवीय ने कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का सुबह की पाली में औचक निरीक्षण किया। कस्बे में चाचा नेहरू इण्टर कालेज, श्री सुभाष इण्टर कालेज और जीजीआईसी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। तीसरी आंख का खौफ सभी में नजर आ रहा है। इसी कारण परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण हो रही है। सभी केन्द्रों पर पुलिस की व्यव्स्था भी चाक-चौबंद रही।