आंवला:आज सुबह सवा आठ बजे के करीब आंवला अलीगंज रोड पर ट्रक ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र समेत दो की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक राजपुर कला निवासी दानवीर पिकअप को लेकर सुबह आठ बजे आंवला आ रहा था।घना कोहरे के चलते करीब 8:15 बजे आंवला अलीगंज रोड पर इस्माइलपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी।टक्कर तेज होने की वजह से पिकअप पलट गया।
इस भीषण सड़क हादसे में अलीगंज कस्बे के रहने वाले आंवला बाल विद्या पीठ में दसवीं के छात्र आकांशु गुप्ता और राजपुर कला के किसान अरविंद कुमार की मौत हो गई। दुर्घटना में उसका भाई धर्मवीर, जीशान, भुर्जी टोला के मनोज, राजपुर कला के दीपक, सेवाराम, प्रेमपाल घायल हो गए।
पुलिस ने फौरन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बिशारतगंज थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। आंवला अलीगंज रोड पर इस भीषण हादसे के बाद काफी देर तक जाम लगा रहा।