सीतापुर:जनपद बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है।यह हादसा बुधवार सुबह 05:20 बजे सीतापुर हाईवे पर कमलापुर के पास NH 24 पर हुआ।लोकेन्द्र सिंह दिल्ली से यूपी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि विधायक के साथ मौजूद उनके दो गनर की भी मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक़ कमलापुर के पास विधायक की फॉर्चूनर Fortuner कार की स्पीड काफी अधिक थी। बगल से तेज रफ्तार की ट्रक को देखकर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते विधायक की कार डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चली गई। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने विधायक की गाड़ी के टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधायक की गाड़ी पूरी तरह पलट गई। इस हादसे में ट्रक के सह चालक (खलासी) की भी मौत हो गई है।

हादसे के तुरंत बाद घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विधायक लोकेन्द्र सिंह समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।मरने वालों में विधायक लोकेंद्र सिंह उनके गनर ब्रजेश, दीपक और ट्रक के अज्ञात सह चालक की मौत हो गई है। विधायक के ड्राइवर सचिन चौहान गंभीर रूप से घायल हैं।हादसे की सूचना मिलते ही डीएम डॉक्टर सारिका मोहन, एसपी आनन्द कुलकर्णी, एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. आरके नायर, विधायक ज्ञान तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।

विधायक लोकेन्द्र सिंह की छवि अपने क्षेत्र में काफी तेज तर्रार लोकप्रिय और दबंग राजनेता की रही है।पोस्टमार्टम के बाद प्रशासनिक अधिकारी शव को लेकर पैतृक क्षेत्र जाएंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

बीजेपी के युवा विधायक लोकेंद्र सिंह की मौत से पीएम नरेंद्र मोदी आहत हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस दुख की घड़ी में लोकेंद्र सिंह के परिवार के साथ संवदेना प्रकट की है। यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने लखनऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ‘दुर्घटना के चलते बीजेपी के नूरपुर से विधायक लोकेंद्र सिंह हमारे बीच नहीं रहे।समाज और बीजेपी के लिए किए गए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।’

 

error: Content is protected !!