आंवला। नगर पालिका अब सड़क किनारे फड़ लगाकर फल-सब्जी आदि बेचने वालों का पंजीकरण कर उनसे शुल्क वसूलेगी। यह बात यहां नगर पालिका सभागार मेंं हुई बैठक में पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कही।

उन्होंने कहा कि नगर में अब सड़क किनारे ठेले, खोमचे और फल सब्जी आदि का फड़ लगाने वालों को पालिका को प्रतिमाह 50 रू0 का शुल्क देना होगा। पालिका इसके लिए इन दुकानदारों को नगर के कुछ प्रमुख स्थानों पर जगह उपलब्ध कराएगी।

…दो हजार रुपये जुर्माना

यदि कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के पाया जाता है तो उस पर दो हजार रुपये तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके लिए पालिका ने शहर के कुछ प्रमुख स्थान भी चिन्हित किये हैं। बैठक में सभासद रामवीर प्रजापति, रेखारानी, सचिन गुप्ता रजत राज प्रेमी समेत अनेक सभासद मौजूद रहे।

error: Content is protected !!