chcआंवला। दो महीने से वेतन नहीं मिला है। कैसे चलायें घर और मनायें होली का त्योहार। यह व्यथा है आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों और कर्मचारियों की। उन्होंने मुख्य चकित्साधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल वेतन दिलवाने की मांग की है।

सीएमओ को भेजे पत्र में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के समस्त अधिकारी एंव कर्मचारियों ने कहा है कि केन्द्र के अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन दिसम्बर 2017 एंव जनवरी 2018 का अभी तक नहीं मिला है। होली का त्यौहार आ गया है लेकिन वेतन मिलने के कारण कर्मचारियों का त्यौहार मना पाना भी संम्भव नहीं हो पायेगा।

15 फरवरी को भी भेजा गया था एक पत्र

इस संवध में 15 फरवरी को एक पत्र भी भेजा गया था परन्तु किसी भी कर्मचारी/अधिकारी का वेतन आहरित नहीं हो सका। सभी कार्मचारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने दिसम्बर, जनवरी का वेतन तत्काल दिलाने की मांग की है। पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि उनके वेतन के बिल आ चुके हैं परन्तु उच्चाधिकारी वेतन नहीं भेज रहे हैं। बताया कि जबकि सरकार ने कहा है कि त्यौहार से पहले सभी का वेतन दे दिया जायेगा। शिकायत करने वालों में रमेश चन्द्र भारती, सरोज वाला, रवि सिंह, राम औतार, नरेन्द्र पाल, रेनू रानी, राम आशीष सिंह, डॉ0 राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!