लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा की राहें जुदा होती नजर रही हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की समीक्षा के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश में उपचुनाव अपने बलबूते लड़े जाने की बात कहे जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर तेवर दिखाए। मंगलवार को आजमगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “जब गठबंधन है ही नहीं तो उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए हम अकेले तैयारी करेंगे। लेकिन, इस बारे में फैसला हम अपनी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद ही लेंगे।”

सपा प्रमुख ने कहा, “हम उप चुनाव में सभी 11 सीटों पर विचार-विमर्श कर अकेले चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, “मैं गठबंधन को लेकर यही कहूंगा कि अगर यह टूटा है या जो भी बातें रखी गई हैं तो बहुत सोच-समझकर विचार करेंगे। जब गठबंधन है ही नहीं तो उपचुनाव की हम अकेले तैयारी करेंगे।”

इसके साथ ही अखिलेश ने मीडिया से कहा, “हम कुछ कहें, कोई कुछ कहे, आप खुद आकलन करें। अभी कह पाना मुश्किल है लेकिन अगर रास्‍ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्‍वागत और बधाई सभी को।”

error: Content is protected !!