मोबाइल वॉलेट नयी दिल्ली। अगर आप मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह खबर आपको खबरदार करने के लिए है। यदि आपने एक दिन के भीतर केवाईसी नहीं कराया तो आपका मोबाइल वॉलेट बंद हो सकता है। और फंस सकता है उसमें रखा आपका पैसा। रिजर्व बैंक मार्च से देश भर में चल रहे कई मोबाइल वॉलेट बंद करने पर फैसला कर सकता है। क्योंकि मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने रिजर्व बैंक के एक खास आदेश को पूरा नहीं किया है। इस आदेश को पूरा करने के लिए अब केवल एक दिन का समय शेष है।

केवाईसी नॉर्मस नहीं हुआ पूरा

रिजर्व बैंक ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए 28 फरवरी 2018 तक का वक्त दिया था। ज्यादातर कंपनियां आरबीआई के इस आदेश को पूरा नहीं कर पाई हैं। अगर फरवरी तक यह पूरा नहीं हुआ तो देश भर में कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट बंद हो जाएंगे।

91 प्रतिशत अकाउंट हो सकते हैं बंद

अभी पूरे देश में 9 फीसदी से कम मोबाइल वॉलेट उपभोक्ताओं ने अपने केवाईसी कंपनियों को दिया है। ऐसे में देश में 91 फीसदी से अधिक मोबाइल वॉलेट अकाउंट बिना केवाईसी के चल रहे हैं। अब इन 91 फीसदी उपभोक्ताओं के अकाउंट के बंद होने की आशंका है।

जल्द करा लें केवाईसी पूरा

एयरटेल मनी, जियो मनी, पेटीएम, मोबिक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदाता कंपनियां ग्राहकों को समय-समय पर केवाईसी पूरा करने के लिए सूचित कर रही हैं। ग्राहकों को अपने मोबाइल वॉलेट को आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक कराना होगा, इस तरह से केवाईसी पूरा हो जाएग।. इसके बाद आपका मोबाइल वॉलेट सुरक्षित हो जाएगा।

कैसे करवाएं KYC

किसी भी ऐप पर जाकर केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक कर आप अपनी डिटेल्स भर सकते हैं। इसमें आपसे आपका आधार नंबर मंगा जाएगा। कंपनी अपने प्रतिनिधि को भेजने के लिए आपके घर या ऑफिस का पता और पिनकोड मांगेगी। अगले 2 से 4 दिनों में कंपनी का प्रतिनिधि आपके पते पर आकर डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन करेगा।

 

error: Content is protected !!