बाथटबनयी दिल्ली। करोड़ों दिलों पर राज करने वाला नगीना, चालबाज ’चांदनी’ अब दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। श्रीदेवी की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगी थीं कि डेथ रिपोर्ट में बताया गया कि मौत बॉथटब में डूबने से हुई थी। अब दुबई पुलिस और लोक अभियोजक ने भी मामले फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया।

वस्तुतः बॉथटब में डूबकर मौत का यह कोई पहला या अनोखा मामला नहीं है। श्रीदेवी से पूर्व भी अनेक हस्तियों को दुनिया से विदा करा चुका है बाथटब। अगर दुनिया में बॉथटब में डूबकर मौतों के आंकड़े देखें तो ये हैरतअंगेज करने वाले हैं। जापान में प्रति वर्ष 19 हजार लोगों की मौत बॉथटब में डूबकर होती है। इतना ही नहीं अमेरिका में भी होने वाली मौतों में औसतन रोजाना एक मौत की वजह बॉथटब में डूबने से होती है। लगता है कि बाथटब लोगों की जिन्दगी में विलेन बनता जा रहा है।

जापान में सालाना होती हैं 19000 मौतें

हेल्थ जर्नल जनरल एंड फैमिली मेडिसिन के मार्च 2017 में प्रकाशित अंक में छापी गयी रिपोर्ट के अनुसार जापान में प्रतिवर्ष बॉथरूम या बॉथटब से संबंधित हादसों में करीब 19000 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। जापान की कंज्यूमर अफेयर्स एजेंसी के अनुसार बीते दस सालों में बॉथटब में डूबने के मामले 70 फीसद बढ़े हैं। हालांकि बाथटब के शिकार लोगों की उम्र 65 साल से ज्यादा थी। अध्ययन बताते हैं कि 41 डिग्री तापमान से ज्यादा गर्म पानी से नहाने की वजह से मौत की संख्या में इजाफा हो सकता है। हालांकि जापान में बनाए जाने वाले बॉथटब की गहराई भी आम बाथटब से थोड़ी ज्यादा होती है।

अमेरिका में रोजाना होती है एक मौत

2015 में द सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इन अटलांटा की रिपोर्ट के मुताबिक 15 वर्ष की उम्र के करीब दो लाख लोग हर वर्ष बॉथरूम में लगी चोट की वजह से अस्पतालों के इमरजेंसी में आते हैं। जिसमें 15 फीसद लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर हादसे नहाने या शॉवर लेने के दौरान होती है। इसके साथ ही पुरुषों से ज्यादा महिलाएं हादसे का शिकार होती है। पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन महिलाओं की शारीरिक शक्ति और बोन मॉस एक बड़ी वजह हो सकती है।

ये हस्तियां भी बाथटब में डूबकर गवां चुकी हैं जान

-1969 में अभिनेता और गायक जुडी गारलैंड बॉथरूम में मृत अवस्था में पाए गए थे।

-1971 में पेरिस में एक बॉथटब में जिम मोरिसन मृत पाए गए थे। मोरिसन का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ हालांकि ये बताया जाता है कि उनकी मौत ड्रग के ओवरडोज से हुई थी।

-2012 में मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर ह्विटनी हाउसटन बॉथटब में मृत अवस्था में पायी गई थी जिस समय उनके बॉथरूम का दरवाजा खोला गया उनका चेहरा पानी में डूबा हुआ था।

-2015 में मशहूर गायक बॉबी ब्राउन और ह्विटनी हाउस्टन की बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन अचेत अवस्था में बॉथटब में मिली थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि हुई थी।

error: Content is protected !!