नयी दिल्ली। विमान कंपनी ‘गो एयर’ ने घरेलू उड़ान के लिए टिकट बुक कराने पर 1000 रुपए तक का डिस्काउण्ट अपने ग्राहकों के लिए ऑफर किया है। लोगों को अपनी टिकट बुकिंग पर यह आफर देने के लिए गो एयर ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट ‘शॉपक्लूज’ से टाइअप किया है। गो-एअर का यह ऑफर 31 मार्च 2018 तक ही बुकिंग कराने पर मान्य होगा। 31 मार्च तक बुक किये गये टिकट 10 अगस्त 2018 तक यात्रा करने के लिए मान्य होंगे।
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि 20 मार्च 2018 से 4 अप्रैल 2018 और 15 अप्रैल 2018 से 15 जुलाई के दौरान यात्रा करने के लिए बुक करने वाली टिकट पर भी किसी प्रकार का ऑफर मान्य नहीं होगा। गो-एअर ने यात्रियों को सलाह दी है कि टिकट बुक करने और डिस्टकाउंट की उचित जानकारी के लिए कंपनी की website- goair.in एक बार पूरी जानकारी जरूरी प्राप्त कर लें।
डिस्काउंट ऑफर की शर्तें-
ग्राहक भारत का नागरिक हो।
ग्राहक डिस्काउंट का विनर बनने के लिए सभी शर्तें पूरी करता हो।
यह डिस्काउंट दूसरे प्रकार के बुकिंग ऑफर पर क्लब नहीं किया जा सकता।
डिस्काउंट को लेकर कंपनी ही आखिरी निर्णय लेगी।
डिस्काउंट मिलने वाली रकम को कैश नहीं कराया जा सकता।