बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन का होली मिलन समारोह यहां उपजा प्रेस क्लब सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा, अमित भारद्वाज, डॉ0 प्रमेन्द्र माहेष्वरी, उपजा के जिलाध्यक्ष पवन सक्सेना एवं कौशल सारस्वत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद चला होली की बधाईयों का दौर जिसमे सभी ने परस्पर प्रेम और सौहार्द्र के साथ जीने की बात कही। एक-दूसर को गले मिलकर बधाईयां दीं। इस अवसर पर पवन सक्सेना को संगठन का संरक्षक और कौशल सारस्वत को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।
होली मिलन से बढ़ता है अपनत्व
संचालन कर रहे सचिन श्याम भारतीय ने बताया कि होली मिलन समारोह से अपनत्व बढ़ता है। ये आपसी प्रेम का त्योहार है और इसी प्रेम ने हमको आपस मे जोड़ रखा है। पवन सक्सेना ने कहा कि हम पत्रकारों को हमेशा से ही समाज कल्याण का कार्य करने की लालसा रहती है। कहा कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने से मानसिक संतोष मिलता है। इस संगठन का नाम आज सामाजिक कार्यो में काफ़ी मशहूर है। इसीलिए मैं इससे जुड़ा अब आगे मिसाल कायम करेंगे। विनय पाठक ने युवाओं को ऊर्जावान बताते हुए उनसे इस समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने में अपना जीवन समर्पित कर देना चाहिए।
कार्यक्रम में आचार्य पंडित संजीव गौड़, अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, कौशल सारस्वत, आमोद शर्मा, रतन शर्मा, अमित भारद्वाज, शुभ्रा गोस्वामी, प्रिया कुमारी, मधु कश्यप ने भी विचार व्यक्त किये।