बरेली। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर मंगलवार को बरेली पहुंच गये। निजी प्लेन से त्रिशूल एयरबेस पर उतरने के बाद श्री श्री का काफिला दरगाह आला हजरत पहुंचा। दरगाह से पहले ही कारों के काफिले को रोक दिया गया। उसके बाद श्री श्री पैदल ही दरगाह तक पहुंचे। दरगाह पर हाजिरी देने और चादर चढ़ाने के बाद उन्होंने दरगाह के आलिमों से मुलाकात भी की।

बताया जा रहा है कि श्रीश्री रविशंकर अयोध्या विवाद को कोर्ट के बाहर ही सुलझाने के प्रयासों की कड़ी में बरेली आये हैं। दरगाह आला हजरत दरगाह पर चादरपोशी के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात की।

नाथ उत्सव महासत्संग में भाग लेंगे

इसके बाद वहां से निकलकर वह सीबीगंज मदरसा गए। मदरसा बंद होने के कारण वहां से लौटते हुए श्री श्री रविशंकर अलखनाथ मंदिर पहुंचे। शाम पांच बजे वह रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में नाथ उत्सव महासत्संग में भाग लेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग की 200 टीमें पूरे कार्यक्रम की तैयारी में लगी हुई है। श्रीश्री पहली बार बरेली आए हैं। इस कारण आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों में जबर्दस्त उत्साह है। मेडिकल कॉलेज में एंट्री निशुल्क और पास रहित होने के कारण भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!