अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरि हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का कहना है कि आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए ही राम मंदिर निर्माण मामले में बयानबाजी कर रहे हैं।

नरेंद्र गिरि ने श्रीश्री रविशंकर से पूछा है कि उन्हें किसने राम मंदिर निर्माण मामले में बात करने का अधिकार दिया है। सवाल किया कि वह किस परम्परा के संत हैं। कहा कि पैसों के बल पर यह काम नहीं हो सकता। राम मंदिर संत समाज, विहिप और अखाड़े बनाएंगे।

मुस्लिम संगठनों से भी बात कर रहे हैं  श्रीश्री रविशंकर

गौरतलब है कि ऑर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर इन दिनों अयोध्या विवाद को सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही आपसी बातचीत से सुलझाने प्रयास में जुटे हैं। इसके लिए वह उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मुस्लिम संगठनों से भी बात कर रहे हैं। श्रीश्री रविशंकर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर एक पक्ष जीतेगा और दूसरा हारेगा। ऐसे में हारने वाला पक्ष कुछ दिन शान्त रहेगा फिर विवाद हो सकता है। ऐसे में कोर्ट के बाहर आम सहमति से फैसला देश और लोगों, दोनों के हित है।

error: Content is protected !!