जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह आंवला के लोहारी में आरिल नदी पहुंचेआंवला। जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने क्षेत्र के ग्राम मंढोरा में भी एक सूखे पड़े तालाब में खुदाई कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने मजदूरों के साथ स्वयं सांकेतिक रूप से फावड़ा चलाकर इसकी शुरूआत की। उनके साथ सीडीओ सतेन्द्र कुमार व उपजिलाधिकारी ममता मालवीय ने भी फावड़ा चलाया।

डीएम ने कहा कि इस तालाब के जीर्णाद्धार से बरसात व गांव का पानी तालाब मेंं आकर एकत्र होगा जिससे किसानों को अपने जानवरों को पानी पिलाने व आसपास के खेतों मेंं िंसंचाई का साधन भी मिलेगा।

 

error: Content is protected !!