आंवला। अरिल नदी से लौटते समय जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने रास्ते में आए गांव लोहरी के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्हें यहां ढेरों खामियां और शिकायतें मिलीं। जानकारी करने पर पता चला कि विद्यालय की प्रधानाचार्या मिथलेश बहुत कम ही विद्यालय आती हैं। बताया गया कि वह बरेली रहती हैं। महीने में वह मात्र एक-दो दिन ही विद्यालय आती हैं।
होली से अब तक गायब हैं
पता चला कि प्रधानाध्यापक मिथलेश होली से अब तक विद्यालय ही नहीं आयीं है। न तो उपस्थिति पंजिका में उनके हस्ताक्षर हैं और न ही अवकाश का कोई प्रार्थना पत्र ही उन्होंने दिया है। पता चला कि तीन शिक्षामित्रों रामप्रकाश, वाहिद व सरिता सिंह के सहारे ही विद्यालय चल रहा है। पंजीकृत 181 छा़त्र छात्राओं मेंं से मात्र 39 ही उपस्थित थे।
मिड-डे मील में बच्चों को नहीं मिलती है सब्जी
डीएम ने मिड डे मील का भी जायजा लिया। बताया गया कि मिड-डे मील में आज तक बच्चों को सब्जी नहीं मिली। बच्चों को केवल पतली दाल व चावल ही बच्चों को परोसे जाते हैं। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने मिड-डे मील के लिए ग्राम प्रधान को भी नोटिस भेजे जाने की बात कही।