उमेश गौतम आंवला। स्थानीय श्री सुभाष इण्टर कालेज के मैदान पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेण्ट का उद्घाटन बरेली के महापौर उमेश गौतम ने फीता काटकर किया। आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना की विशेष भूमिका है। नगर पालिका द्वारा आंवला में मिनी स्टेडियम बनाने की पहल की जा रही है।

16 टीमें ले रही है हिस्सा

टूर्नामेण्ट के संयोजक इन्द्रभान सिंह ने बताया कि टूर्नामेण्ट 30 मार्च तक चलेगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें स्थानीय 3 टीमों के अलावा मथुरा, मेरठ, बरेली, फरीदाबाद इटावा आदि शहरो से भी टीमें आई हैं।

टूर्नामेण्ट के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर, पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना, सुधीश पाण्डेय, रामनिवास मौर्य, वीर सिंह पाल, इन्द्रभान सिंह, मनोज मौर्य, दुर्गेश सक्सेना, राजेश विक्रम, संतोष पाण्डेय, संतोष गौड, उषा सतीजा, रामवीर प्रजापति आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!