बरेली। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग छह जून से शुरू होगी। प्रदेश में बीएड के लगभग 2431 कॉलेज हैं, जिनमें करीब 2.12 लाख सीटें हैं। पहले चरण में उतने ही अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है, जितनी कुल सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा आयोजक एमजेपी रुविवि प्रशासन काउंसिलिंग की तैयारियों में जुट गया है।
इस बार 5,66,400 अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है। हर सीट पर प्रवेश के ढाई दावेदार हैं। इसीलिए काउंसिलिंग के केवल दो चरण हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग छह जून से 18 जून तक चलेगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के पंजीकरण 15 जून से शुरू हो जाएंगे। उसी तारीख से दूसरे चरण की काउंसिलिंग भी चालू कर दी जाए जो 28 जून तक चलेगी। इन दो चरणों के बाद रिक्त सीटों पर आठ जुलाई के आस-पास पूल काउंसिलिंग की जाएगी।
काउंसिलिंग प्रक्रिया
- छह जून को काउंसिलिंग शुरू होगी।
-अभ्यर्थी http://upbed2019.in/ पर निर्देश पढ़कर काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराएंगे।
-पंजीकरण शुल्क 750 रुपये ऑनलाइन अदा करना होगा।
- पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण नौ जून तक ही होंगे।
- पंजीकरण के समय ही अभ्यर्थी कॉलेज च्वाइस भी लॉक करेंगे।
- दो दिन बाद यानी 11 जून तक अभ्यर्थियों को रैंक और उनकी पसंद के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
-अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए विचार का मौका दिया जाएगा। इसलिए क्योंकि इस बार कॉलेज फीस ऑनलाइन जमा की जाएगी। ताकि अभ्यर्थी सोच-विचार कर फीस जमा करें।
एक जुलाई से सत्र शुरू होगा
रुविवि प्रशासन के मुताबिक, दो चरणों की काउंसिलिंग पूरी कर एक जुलाई से सत्र शुरू हो जाएगा। 15 जुलाई तक पूल काउंसिलिंग की समाप्त कर ली जाएगी।
तकनीकी मसलों का निकालेंगे हल
ऑनलाइन फीस समय पर जमा कर दी और भुगतान क्लियर नहीं हुआ। ऐसे केस से जुड़े अभ्यर्थियों के मसलों का हल निकालने की व्यवस्था की गई है। इसमें बैंक-प्रोफेसर सहयोग करेंगे।
समन्वयक राज्य प्रवेश परीक्षा बीएड प्रो. बीआर कुकरेती ने कहा कि काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर निर्देश पढ़ लें।