लखनऊ: अम्बेडकर नगर जिले में पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार और RSS पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान आजम खान ने उत्तर प्रदेश के सीएम पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी द्वारा कहा गया कि हम ईद नहीं मनाते तो हमने कहा शैतान ईद नहीं मनाता। अगर आप हमारे घर सिवई नहीं खाएंगे तो आपका गुझिया कौन खाएगा। ,
आजम खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नफरत के बल पर सरकार बनाई जा सकती है लेकिन चलाई नहीं जा सकती। गठबंधन के सवाल पर कहा मायावती बुरी नहीं है जो इन फासिस्टवादी ताकतों से लड़ेगा वही आने वाले कल का हीरो होगा।
पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान के विवादित बयानों पर पलटवार करते हुए औरैया सदर के भाजपा विधायक रमेश दिवाकर ने भी विवादित बयान दिया है। अपने फेसबुक वॉल पर रमेश दिवाकर ने लिखा – जो होली और दीपावली न मनाए और जो मंदिरों व शिवालयों में न जाए वह महाशैतान है।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1833702296929695
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में योगी ने कहा था, ‘मुझसे एक पत्रकार ने पूछा था कि आपने दीपोत्सव अयोध्या में मनाया, होली मथुरा में मनाई … ईद कहां मनाएंगे। मैंने कहा कि मैं ईद नहीं मना पाऊंगा। मैं अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप ईद नहीं मनाता। लेकिन शांतिपूर्वक कोई ईद मनाएगा तो सरकार सहयोग करेगी और सुरक्षा देगी। ’
उन्होंने सपा-बसपा सहित विपक्षी पर आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा, ‘अवसरवादी बनकर घर में बैठकर जनेऊ लगाएंगे और बाहर जाएंगे तो टोपी लगाएंदलों गे। ये कौन सा पाखंड है। ये पाखंड बीजेपी नहीं कर सकती. जो अंदर है वहीं बाहर है.’’ योगी ने कहा, ‘‘हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है। हमें भारत की परंपरा और विरासत पर गौरव की अनुभूति है। तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को बढावा देने के लिए भी हमने इसका उपयोग किया है। ’’