बरेली। अपने शहर को स्मार्ट बनाने के सपनों को चूहों की नजर लग गयी है। सरकारी टाउन प्लानर बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारियों में लगे थे। लेकिन उनके द्वारा एक-एक कर तैयार गयी तमाम महत्वपूर्ण फाइलें चूहों को भा गयीं और उन्होंने इन प्लानिंग वाली फाइलों को ही कुतर डाला। अब नगर निगम का अमला इन चूहों के इलाज में जुट गया है।
बता दें कि जब अपना बरेली शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में में शामिल हुआ तो केन्द्र सरकार ने बरेली नगर निगम में केंद्र सरकार की तरफ से टाउन प्लानर को भेजा।
टेन्शन में नगर निगम के अफसर
टाउन प्लानर शहर के लिए स्मार्ट प्लान बनाने में लग गये। पिछले दिनों उन्होंने संजय नगर और बदायूं रोड पर कई कालोनियों के नक्शे बनाने के लिए प्लान बनाया था। यह पूरी प्लानिंग की फाइलें उनके कार्यालय में रखी थीं। इन फाइलों को चूहों ने कुतर दिया है। स्मार्ट सिटी की प्लानिंग को चूहों द्वारा कुतरे जाने से नगर निगम के अफसर टेन्शन में आ गये।
बताते हैं कि टाउन प्लान से लेकर अलमारी और उनके टेबल तक पर रखी फाइलों को चूहों ने बुरी तरह से कुतर कर नष्ट कर दिया है। अब नगर निगम अफसरों के सामने चूहों से निपटना एक समस्या आ खड़ी हुई है। वे इससे निपटने का प्लान बनाने में लगे हैं।