आंवला। हिन्दू नववर्ष के मौके पर हिन्दू जागरण मंच (हिजामं) कार्यकर्ताओं ने आंवला नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर बाइक रैली निकाली रैली की शुभारम्भ सरस्वती विद्या मंदिर से हुआ। रैली में भगवा ध्वज के साथ कर्ताकर्ता नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए निकले। रैली जगह-जगह स्वागत किया गया।
आज ही के दिन सृष्टि की रचना हुई
रैली में सबसे आगे पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना और हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष प्रवीन भारद्वाज एवं नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति रहे। रैली से पहले एक सभा हुई जिसमें माता सरस्वती के पूजन के साथ ही सभी ने एक दूसरे का नववर्ष की बधाईयां दीं। यहां पर चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि यही हमारा नव वर्ष है आज ही के दिन सृष्टि की रचना हुई, सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर इसे विक्रम संवत कहा जाता है।
इस अवसर पर आशीष हिन्दू, जयदीप पारासरी, अवनेश शंखधार, अर्पित गोस्वामी, दुर्गेश सक्सेना, उदित पाहूजा, शोभित मिश्रा, ऋषभ माहेष् शिवम वर्मा, अमर जी, विवेक जी, एकांश खण्डूजा आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व आरएसएस ने नगर में पूर्ण गणवेश में बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला।