फोटो साभार : हिन्दुस्तान

 बरेली :  बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बकाया टैक्स वसूली के लिए कार्रवाई की गई। सीबीगंज स्थित आम्रपाली मॉल और जिला प्रबंधक कार्यालय आदर्श मंडी समिति ( पीसीएफ गोदाम ) पर लाखों रुपये का टैक्स बकाया होने के कारण उन्हें सील कर दिया है। जबकि दो व्यवसायिक भवन स्वामियों ने 8.87 लाख का टैक्स जमा कराया है। बीडीए ने भी बारातघरों को नोटिस देकर अंतिम सूचना दी है।

टैक्स जमा न होने के कारण की गई सीलिंग की कार्रवाई

नगर निगम के कर अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि शहर के अलग-अलग जगहों पर बकाया टैक्स वसूली के लिए की कार्रवाई की है। सीबीगंज स्थित आम्रपाली मॉल पर 65.30 लाख का टैक्स बकाया चला रहा था। पिछले दिनों उन्हें दो दिन की मोहलत भी दी गई थी। इसके बावजूद बकाया टैक्स जमा नहीं किया इसलिए बधुवार को मॉल को सील कर दिया है। इसके अलावा पीसीएफ गोदाम पर भी 86.45 लाख का प्रॉपट्री टैक्स बकाया है। टैक्स जमा न होने पर गोदाम पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि दाल मील मार्डन इंडस्टीज पर 6.53 लाख बकाया था जिसमें से उनकी तरफ से 3 लाख का टैक्स जमा हुआ है। मैं. तेजस फूड्स के स्वामी ने 5.87 लाख का पूरा टैक्स जमा कर दिया है।

मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि हाउस, वाटर और सीवर का टैक्स जमा न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्हें पहले ही टैक्स जमा करने के लिए सूचित कर दिया था।

टीम में ये रहे मौजूद

टीम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरके सोनकर, कर अधीक्षक ज्ञान चंद्र, आरपी सिंह, सोमपाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!