बरेली:बिजली व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में उतरे बिजलीकर्मी रोज नए तरीके अपना रहे हैं। करीब 5 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे बिजलकर्मियों ने अब योगी सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया है। हवन में बिजलीकर्मियों ने आहुति देकर योगी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए प्रार्थना की।

उप्र विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा पिछले 5 दिन से प्रदर्शन कर रहा है। मोर्चा प्रदेश के 5 जिलों की बिजली निजी हाथ में देने का विरोध कर रहा है। इसी क्रम में बिजलीकर्मियों ने हवन किया और प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला संयोजक रणजीत ने कहा कि बिजली व्यवस्था का निजीकरण कर्मचारियो के साथ ही आम आदमी का भी अहित करेगा।

error: Content is protected !!