बरेली : बिजलीकर्मियों के प्रदर्शन से पब्लिक की परेशानी बढ़ सकती है। बिजलीकर्मियों का यह प्रदर्शन निजीकरण के विरोध में है। बिजलकर्मियों ने एलान किया है कि आफिस के समय से अधिक काम नहीं करेंगे। ऐसे में उनकी ड्यूटी का समय 10 से 5 बजे तक होने की वजह से उसके बाद कोई फाल्ट होने पर उसकी मरम्मत अगले दिन ही की जाएगी। यदि 10 से 5 बजे के बाद कोई फाल्ट हुआ तो अगले दिन ड्यूटी के समय बिजली आएगी पब्लिक को अंधेरे में ही रहना होगा।
निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन
बिजलीकर्मी 5 शहरों की बिजली व्यवस्था को निजी हाथ में देने का विरोध कर रहे हैं और कई दिनों से धरना दे रहे हैं। बुधवार से बिजलीकर्मियों ने एलान कर दिया है कि जब तक सरकार निजीकरण का आदेश वापस नहीं लेती, वह समय से अधिक काम नहीं करेंगे। आफिस की समयावधि से अधिक ड्यूटी नहीं की जाएगी। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही काम करेंगे।