ख़ज़ानि वूमेन्स वोकेशनल इंस्टीट्यूटबरेली। महिलाओं और लड़कियों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए शहर में एक नया संस्थान खुला है। संस्थान का नाम है खजानि। इस संस्थान के संचालकों का कहना है कि संस्थान में छात्राओं को विभिन्न वोकेशनल कोर्स कराये जाते हैं। अधिक फोकस प्रैक्टीकल पर होता है। इससे कोर्स के उपरान्त छात्राओं को न केवल जॉब यानि नौकरी के बेहतरीन अवसर होते हैं बल्कि वे स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकती हैं।

राजेन्द्र नगर स्थित इस संस्थान का शुभारम्भ नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि बरेली बदल रहा है अब सही कोर्स करने के लिए लड़कियों को शहर छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। वे इस संस्थान से जॉब ओरिएंटेड कोर्स कर के अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं।

बेहद कम फ़ीस में कोर्स

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए खजानी इंस्टीट्यूट समूह के चेयरमैन चौधरी बिजेन्द्र सिंह और बरेली सेंटर डाइरेक्टर इं.सचिन कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया प्रोजेक्ट से प्रेणना लेकर हमनें निम्न वर्ग की महिलाओं के लिए बेहद कम फ़ीस में कई कोर्स शुरू किए हैं। साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास और कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए भी विशेष कोर्स भी संचालित किए हैं जिससे छात्राएं अपने सपनो को जल्द पूरा कर सकें। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।ख़ज़ानि वूमेन्स वोकेशनल इंस्टीट्यूट

error: Content is protected !!