बरेली : बरेली की ओर से रामपुर जा रही कोयला भरी मालगाड़ी नगरिया सादात के पास डिरेल हो गई।गुरुवार को करीब तीन बजे कोयला भरी मालगाड़ी रामपुर की ओर जा रही थी। संबलपुर जौनेर रेल क्रासिंग के पास अचानक मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। करीब एक किलोमीटर तक स्लीपर तोड़ते हुए गाड़ी चली गई।आनन-फानन में सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने को फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी।

रेलवे में मच गई खलबली

रेल अधिकारियों ने बताया, गुरुवार को करीब तीन बजे कोयला भरी मालगाड़ी रामपुर की ओर जा रही थी। संबलपुर जौनेर रेल क्रासिंग के पास अचानक मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। करीब एक किलोमीटर तक स्लीपर तोड़ते हुए गाड़ी चली गई। लोको पायलट ने डिरेलमेंट की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। इसके बाद रेलवे का इमरजेंसी हूटर बजते ही रेलवे में खलबली मच गई। रामपुर से तमाम रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मुरादाबाद मंडल ऑफिस से डीआरएम ने जांच टीम को भेजा।

लखनऊ-दिल्ली रूट पूरी तरह से प्रभावित

संबलपुर जौनेर रेल क्रासिंग के पास अचानक मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। जिसके कारण लखनऊ-दिल्ली रूट पूरी तरह से प्रभावित हो गया। गाड़ियों को धनेटा, सीबीगंज, बरेली आदि जगह रोक दिया गया। वहीं कुछ ही दूरी पर रेल ट्रैक किनारे झाड़ियों में आग लगने से रेल अधिकारियों में दहशत फैल गई। लखनऊ की ओर से दिल्ली को जाने वाली कई गाड़ियों को बिलपुर, टिसुआ, पीतांबरपुर, कैंट, रसुईया, बरेली, सीबीगंज आदि जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। जो वैगन ड्रिरेल हुआ है, उसे छोड़ कर आगे पीछे के सभी वैगन स्टेशनों पर पहुंचाए गए। ट्रैक को खाली किया गया। इसके बाद डिरेल हुए वैगन को पटरी पर लाने की कार्रवाई शुरू हुई ।

error: Content is protected !!